12 Years of Pavitra Rishta: टीवी के सबसे पॉपुलर और पसंद किये जानेवाले शो 'पवित्र रिश्ता' के आज 12 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अरचना (अंकिता का किरदार) और मानव (सुशांत सिंह राजपूत का किरदार) की प्रेम कहानी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर इस शो के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया है. इसी के साथ अंकिता ने अपने दर्शकों का और शो के मेकर्स का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इसे सफल बनाने में मदद की.
अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर 'पवित्र रिश्ता' का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "पवित्र रिश्ता के 12 साल. 12 साल! ओह, हां हां ते पवित्र रिश्ता के 12 साल हैं. समय बेहद जल्दी बीत जाता है. 66 से भी ज्यादा अवॉर्ड्स के साथ ये भारतीय टेलीविजन का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो रहा है. शो के 12 साल बेमिसाल रहे हैं. इसने न सिर्फ मुझे अर्चना दिया बल्कि दुनियाभर में प्यार दिया और वो बनाया जो आज मैं हूं. ये कहानी जिंदगी की खुशियां, परिवार और दोस्ती का जश्न मनाती है. धन्यवाद बालाजी टेलेफिल्म्स, एक्ट कपूर, आपने मुझे अर्चना बनाया और शो की कास्ट और क्रू को भी मेरा आभार. धन्यवाद मां और पा हमेशा मुझे सपोर्ट करने के लिए."
View this post on Instagram
वीडियो को देखने के बाद फैंस अर्चना और मानव की इस कहानी को याद कर रहे हैं तथा कमेंट करते हुए कई सारे लोग अपने बचपन के दिनों को याद कर रहे हैं जब वो टीवी पर इस शो को देखा करते हैं. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे को इसी शो से बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी और उन्होंने फैंस के दिल में जगह बनाई थी.