सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) को लेकर एक बार फिर खबरों का बाजार गर्म हो गया है. इस बार शो में कौन कौन कंटेस्टेंट बनने जा रहा है इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में आज एक रिपोर्ट सामने आई. जिसमें दावा किया गया कि इस बार सलमान खान के शो में विवियन डीसेना और निया शर्मा के साथ शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Summan) भी शो का हिस्सा बन सकते हैं. सुबह से ही इन नामों को लेकर काफी चर्चा की जा रही थी. लेकिन अब खुद एक्टर अध्ययन सुमन ने साफ़ कर दिया है कि वो इस विवादित शो का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं.
अध्ययन सुमन ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि मेरे बिग बॉस में जाने की खबरें गलत हैं. थैंक्स लेकिन नो थैंक्स. बिग बॉस और कलर्स टीवी प्लीज इस चीज को क्लियर करें.
False news of me being a part of big boss ! Thanks but no thanks ! Disrespectful to say the least ! #BigBoss @ColorsTV please clarify this! Regards
— adhyayan summan (@AdhyayanSsuman) July 15, 2020
इसके बाद एक यूजर ने ट्वीट करते हुए अध्ययन सुमन को लिखा कि प्लीज इस शो का हिस्सा ना बने. जिसके बाद अभिनेता ने साफ़ करते हुए लिखा कि अगर ये दुनिया का आखिरी मोड़ होगा तो भी मैं वहां नहीं जाऊंगा. आप इसकी चिंता ना करें. क्योंकि ये मेरे करियर का गोल नहीं है.
Even if it was the end of the world I Would never go there don’t worry ! That’s not my career goal
— adhyayan summan (@AdhyayanSsuman) July 15, 2020
अध्ययन सुमन के इस बयान को बड़े जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल इस शो का हिस्सा बनने से कई स्टार बचते है क्योंकि वो नहीं चाहते कि उनकी निजी जिंदगी की बातें शो के जरिए बाहर आए. ऐसे में अब अध्ययन सुमन ने भी साफ़ कर दिया है कि वो इस शो का हिस्सा कभी नहीं बनेंगे.