टीवी कपल Mohit Malik और Addite Malik बने माता-पिता, सोशल मीडिया पर सामने आई बेहद Cute Photo
मोहित मलिक और आदिती मलिक (Photo Credits: Instagram)

Actors Mohit Malik and Addite Malik have been blessed with a Baby Boy: टीवी एक्टर मोहित मलिक पिता बन चुके हैं. उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आदिति मलिक ने बेटे को जन्म दिया है. पिता बनने की इस खुशखबरी को शेयर करते हुए मोहित मलिक ने सोशल मीडिया पर अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों का उनकी प्रार्थनाओं और आर्शीवाद के लिए शुक्रियादा व्यक्त किया है.

आदिती ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है जिसमें वो अपने नन्हें राजकुमार का हाथ थामी नजर आईं. इस क्यूट फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "डियर यूनिवर्स, इस आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! इस मध्यरात्रि की किलकारी के लिए धन्यवाद क्योंकि हम अपनी प्यारभरी दुनिया में बेटे के जन्म से बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. वो यहां है और वो वाकई जादुई है. 2 से 3, और इसके बाद हमेशा...बेबी मलिक के माता-पिता, मोहित और आदिती."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Shirwaikar Malik (@additemalik)

ये भी पढ़ें: Sunny Leone ने अपने हिट सॉन्ग ‘Baby Doll’ पर एक बार फिर लगाया ठुमका, Hot Video देख पिघला फैंस का दिल

मोहित ने भी इस प्यारभरी तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें वो आदिती और अपने न्यू बोर्न बेबी के साथ दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर इन फोटोज को देखने के बाद लोग उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं तथा जिंदगी की इस नई शुरुआत के लिए दुआएं दे रहे हैं.

बता दें कि आदिती ने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी बंप की कई सारी फोटोज शेयर की थी जिसमें वो मोहित संग पोज करती नजर आईं.