Actor Ashiesh Roy Passes Away: ससुराल सिमर का के एक्टर आशीष रॉय का हुआ निधन, किडनी की समस्या से थे परेशान
कुछ महीने पहले खराब तबीयत चलते आशीष को मुंबई के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था. हाय डायबिटीज के मरीज होने नाते उनके पांव में पानी भर गया और किडनिया भी प्रभावित हुई. हॉस्पिटल में डायलिसिस पर थे.
टीवी शो ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) में काम कर चुके अभिनेता आशीष रॉय (Ashiesh Roy) पिछले कई महीनों से किडनी की समस्या से जूझ रहते थे. जिसके बाद अब अभिनेता का उनके घर पर निधन हो गया है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक आशीष रॉय का निधन मुंबई में स्थित उनके घर में हुआ. सुबह के करीब पौने 4 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. बिल्डिंग के सुरक्षाकर्मी ने बताया कि आशीष का इलाज काफी समय से चल रहा था. कल तक वो काफी ठीक थे लेकिन फिर घर के नौकर ने बताया कि आज सुबह उनका निधन हो गया.
आशीष रॉय की बहन और परिवार के लोग कोलकता मुंबई पहुंचेगे. जिसके बाद एक्टर का अंतिम संस्कार आज देर शाम तक किया जाएगा. यह भी पढ़े: ICU में एडमिट टीवी एक्टर आशीष रॉय को नहीं मिल रही है कोई आर्थिक मदद, रोकना पड़ सकता है इलाज
आपको बता दे कि कुछ महीने पहले खराब तबीयत चलते आशीष को मुंबई के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था. हाय डायबिटीज के मरीज होने नाते उनके पांव में पानी भर गया और किडनिया भी प्रभावित हुई. हॉस्पिटल में डायलिसिस पर थे. जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी. जिसे बाद उन्होंने सोशल मीडिया लोगों से आर्थिक मदद की अपील भी की थीं.
मीडिया से बात करते हुए आशीष ने बताया था कि पैसे की कमी के चलते उनका इलाज रोकना पड़ रहा है. ऐसे में अब मैं खुद को भगवान को भरोसे छोड़ रहा हूं.