बॉलीवुड की ये 5 एक्ट्रेस भी अमिताभ बच्चन की तरह बन सकती हैं कौन बनेगा करोड़पति की काबिल होस्ट, ये हैं उनके नाम
(Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फेमस शो केबीसी (KBC) की शुरुआत होने जा रही है. जिसके लिए एक बार फिर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में सही सवाल का जवाब देकर लोगों के पास एक बार फिर मौका है इस शो में हिस्सा लेने का. कौन बनेगा करोड़पति के इस नये सीजन को एक बार फिर अमिताभ बच्चन होस्ट करने जा रहे हैं. ये केबीसी का 12वां सीजन है. हालांकि इसके साथ सीजन को अमिताभ ने होस्ट नहीं किया है. शाहरुख खान ने सीजन 3 को होस्ट किया था. जो ख़ास टीआरपी नहीं ला पाया था. जिसके बाद से अमिताभ इस शो को लगातार होस्ट करते आ रहे हैं.

ऐसे में अगर हम कहें कि बॉलीवुड कि वो कौन सी एक्ट्रेस हो सकती हैं. जिन्हें अगर अमिताभ बच्चन की इस कुर्सी पर बैठने का मौका मिले तो वो भी कमाल दिखा सकती हैं? तो चलिए जानते वो उन 5 एक्ट्रेस के बारें में जो हमारी नज़रों में जो केबीसी के लिए एक परफेक्ट होस्ट बन सकती हैं.

प्रियंका चोपड़ा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी स्चूलिंग के 3 साल अमेरिका से और फिर आर्मी स्कूल से की है. जबकि कॉलेज की पढ़ाई मुंबई से की लेकिन मिस वर्ल्ड बनने के बाद वो इसे आगे जारी नहीं रख पाई. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उनकी गिनती बॉलीवुड की ब्यूटी विथ ब्रेन वाली एक्ट्रेस में होती हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

ऐश्वर्या राय बच्चन भी एक शानदार स्टूडेंट रही हैं. लेकिन मॉडलिंग में अपने करियर को देखते हुए वो पढ़ाई पूरी नहीं कर सकी. मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वाली इस एक्ट्रेस की सोच और समझदारी पर शायद ही कोई शक करें. ऐसे में वो भी एक परफेक्ट होस्ट बन सकती हैं.

विद्या बालन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

विद्या बालन ने अपनी पढ़ाई मुंबई के एंथोनी गर्ल्स स्कूल, चेम्बूर से की. और स्नातक की पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सिटी से किया है.

दीपिका पादुकोण

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है और अपने मॉडलिंग करियर के चलते वो कॉलेज पूरा नहीं कर सकी. लेकिन दीपिका की गिनती एक सुलझी हुई एक्ट्रेस के तौर पर होती है.

परिणीती चोपड़ा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने का सपना देखने वाली परिणीती चोपड़ा ने लंदन से पढ़ाई की पूरी की है. जहां से उन्होंने बिज़नस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल की है.

तो ये हैं बॉलीवुड की 5 एक्ट्रेस जिन्हें ब्यूटी विथ ब्रेन माना जाता है. इसके साथ ही ये अपनी अपीरियंस से भी शो में गजब का चमक ला सकती हैं.