टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) एक बार फिर शादीशुदा जिंदगी में कदम रखने जा रही हैं. जी हां! काम्या दूसरी शादी (marriage) करने जा रही हैं. साल 2013 में काम्या का उनके पहले पति बंटी नेगी (Bunty Negi) से तलाक हो गया था. काम्या ने बताया कि तलाक के बाद वो काफी हद तक टूट चुकी थी और इसी के चलते प्रेम और शादी पर से उनका विश्वास उठ गया था. अब वो शलभ डांग (Shalabh Dang) व्यक्ति से शादी करने जा रही हैं. शलभ हेल्थ केयर इंडस्ट्री से जुड़े हैं.
काम्या ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि शलभ ने एक बार फिर उन्हें प्रेम और शादी में भरोसा दिलाया. उनके कारण वो एक बार फिर अपना घर बसाने का सपना देख रही हैं. उन्होंने कहा, "अगले साल इस समय तक मैं शादीशुदा रहूंगी. पिछले साल सेहत संबंधित परेशानी को लेकर मेरे एक दोस्त ने मुझे शलभ से बात करने को कहा था. वो हेल्थ केयर इंडस्ट्री से हैं. हम चैटिंग करने लगे और इसके बाद शलभ ने मुझे शादी के लिए प्रोपोज किया. शादी करना मेरे लिए बड़ी बात थी और इसलिए मुझे ये फैसला लेने में वक्त लगा. शादी और दिल टूटने के बाद चीजें काफी बिगड़ गई थी खासतौर पर शादी और प्रेम को लेकर मेरे विचार बदल गए थे. लेकिन शलभ ने मुझे इसमें दुबारा से विश्वास दिलाया. अब मैं 16 साल की उस लड़की की तरह महसूस करती हूं जो प्यार में है."
आपको बता दें कि शलभ को 10 साल का बेटा है और उनका उनकी पहली पत्नी से तलाक हो चूका है. काम्या ने बताया कि उनके परिवार वाले भी उन्हें स्वीकार कर रहे हैं. काम्या की 9 साल की बेटी आरा (Aara) की शलभ से काफी अच्छी बॉन्डिंग है तो वहीं शलभ के 10 साल के बेटे ईशान (Ishaan) से उनके अच्छी दोस्ती हो चुकी है.
एक तरफ जहां काम्या और शलभ अगले साल शादी के बंधन में बंधेंगे वहीं अगले महीने ये दुबई ट्रिप का प्लान कर रहे हैं जहां ये आरा (अक्टूबर 6) और ईशान (अक्टूबर 9) का जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे.