16 श्रृंगार, पालमपुर एक्सप्रेस और प्यार तूने क्या किया जैसे सीरियल में अहम किरदार निभा चुकी आकांक्षा रावत (Akangsha Rawat) ने काफी सालों के गैप के बाद राधाकृष्ण सीरियल से वापसी की है. उन्होंने साल 2012 में एक्टर पियूष सचदेव (Piyush Sahdev) से शादी की थी और शादी के बाद उन्होंने अचानक काम करना बंद कर दिया. शादी के बाद उनकी लाइफ में बहुत सारी परेशानियां आने लगी. पियूष सचदेव द्वारा अपने उपर हो रहे अत्याचार की वजह से आकांक्षा ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 498A के तहत घरेलू हिंसा और चीटिंग का केस दर्ज करवाया. आपको बता दें साल 2017 में पियूष के खिलाफ एक 23 साल की महिला ने रेप का केस दर्ज करवाया था जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा. एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने बताया कि साल 2011 में उनकी और पियूष की मुलाकात हुई जिसके बाद दोनों 9 महीने तक साथ रहे. शादी के तुरंत बाद ही पियूष ने उन्हें हैरेस करना शुरू कर दिया.
आकांक्षा से जब पूछा गया कि जब उनके साथ इतना सब कुछ हो रहा था तो उन्हें केस फाइल करने में पांच साल क्यों लगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पर्सनल लाइफ में जो कुछ भी हो रहा था उससे वो डिस्टर्ब थीं. इतना सब कुछ होने के बावजूद उन्होंने अपनी शादी बचाने की कोशिश की. टेंशन की वजह से उन्हें पैनिक अटैक आया और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा. वो और पियूष दोनों काउंसिलिंग के लिए बांद्रा फॅमिली कोर्ट भी गए लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ.
इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया की इस दौरान वो अपनी मां की खराब तबियत का भी सामना कर रही थीं. 2018 में उनकी मां की मौत हो गई उनकी मौत के बाद उन्हें तुरंत काम पर वापस आना पड़ा. आकांक्षा का कहना है कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक उन्हें चैन नहीं मिलेगा. जब उन्होंने नया शो साइन किया तो कुछ लोगों ने उन्हें केस वापस लेकर लाइफ में आगे बढ़ने को कहा लेकिन आकांक्षा ने ऐसा करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी कानूनी लड़ाई ही उनके जीवन का एक मकसद है. फिलहाल उनकी जिंदगी में प्यार के लिए कोई जगह नहीं है.
इस बारे में जब पियूष सचदेवा से पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं. केस कोर्ट में है जल्द ही सच सबके सामने आ जाएगा.