Tamilrockers वेबसाइट पर लीक हुई 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान', हैरान हुए फैंस
आमिर खान और अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को समीक्षकों से मिला जुला रिस्पोंस मिल रहा है
आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बॉक्स ऑफिस पर आज रिलीज हो गई. हैरानी की बात ये है कि अपनी रिलीज के पहले दिन ही इस फिल्म को इंटरनेट पर लीक कर दिया गया. 'तमिल रॉकर्स' नामकी वेबसाइट पर इस फिल्म की पायरेटेड कॉपी को डाउनलोड के लिए अवेलेबल किया गया है. इस बात से अब आमिर और अमिताभ के फैंस बेहद नाराज हैं. यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म की लीक को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारीयों से मदद भी मांगी है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, इससे पहले तमिल एक्टर विजय की फिल्म 'सरकार' को भी इस वेबसाइट पर इंटरनेट पर लीक कर दिया था. इसके चलते तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने एक स्टेटमेंट कारी करते हुए कहा कि इस साईट को पायरेसी और होस्टिंग करने से रोका जाना चाहिए.
इस तरह से इंटरनेट पर फिल्म के लीक हो जाने से मेकर्स को बड़ा नुक्सान सहना पड़ सकता है. वैसे ही इस फिल्म को समीक्षकों से मिला जुला रिस्पोंस मिल रहा है. ऐसे में अब इस तरह से फिल्म को लेकर इसके मेकर्स क्या कदम उठाते हैं ये देखने लायक होगा.
इस फिल्म में आमिर और अमिताभ के अलावा फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ ने भी काम किया है. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य ने किया है.