बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जल्द ही वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज (Walt Disney Studios) की फिल्म 'द लायन किंग' (The Lion King) को अपनी आवाज में दर्शकों के सामने पेश करेंगे. शाहरुख ने आज इस फिल्म का ट्रेलर अपने फैंस के साथ ट्विटर पर शेयर किया है. फिल्म के हिंदी ट्रेलर में 'सिम्बा' (Simba) और उसकी संघर्षभरी कहानी को पेश किया गया है. फिल्म में 'सिम्बा' में पिता 'मुफासा' (Mufasa) के किरदार को शाहरुख ने अपनी आवाज दी है.
शाहरुख यहां कई प्रेरक और शानदार डायलॉग्स कहते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन Jon Favreau ने किया है. इस फिल्म का टाइटल 'द लायन किंग- द राइज ऑफ द किंग' (The Lion King- The Rise of the King) रखा गया है.
Delighted to be a part of this global legacy. In Cinemas 19th July. Yaad Rakhna. #TheLionKing @disneyfilmindia https://t.co/T2OfU4JspC
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 28, 2019
खास बात ये है कि फिल्म में न सिर्फ शाहरुख बल्कि उनके बेटे आर्यन खान (Aaryan Khan) ने भी अपनी आवाज दी है. ये पहली बार है जब शाहरुख और आर्यन ने एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम किया है. इसी के साथ असरानी(Asrani), आशीष विद्यार्थी (Ashish Vadyarthi), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) ने भी अहम किरदारों को अपनी आवाज दी है.
इस फिल्म को अंग्रेजी के साथ ही हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा. ऐसे में ये फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है, ये आनेवाला वक्त ही बताएगा. ये फिल्म 19 जुलाई, 2019 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.