
ऑल्ट बालाजी (ALTBalaji) ने नए साल की शुरुआत धमाके के साथ कर दी है. बालाजी पहला भोजपुरी वेब सीरीज 'हीरो वर्दीवाला' (Hero Varrdiwala) ले आया है. इस वेब सीरीज में दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal Yadav Nirahua) के साथ आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) दिखाई देंगी. अपनी नई वेब सीरीज के बारे में दिनेश लाल यादव ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है. उन्होंने अपनी वेब सीरीज का पहला गाना लोगों से सुनने की गुजारिश की है.
वेबसीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में जहां निरहुआ का धांसू रोल दिखा तो वहीं आम्रपाली दुबे ने भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा. भोजपुरी की पहली वेब सीरीज में निरहुआ एक दमदार पुलिस वाले के किरदार में है. आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी दर्शक हमेशा पसंद करते हैं. एक बार फिर दोनों की जोड़ी वेब सीरीज के जरिए दर्शकों का दिल जीतने आ रही है.