निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे की आनेवाली फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ से आज इसकी पूरी कैबिनेट की एक तस्वीर, फिल्म के मेकर्स द्वारा रिवील की गई. इस तस्वीर की खास बात ये है की इसमें फिल्म की पूरी कास्ट असली मंत्रीमंडल की तरह ही नजर आ रही है और दर्शकों को इस बात का अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाएगा कि ये रियल नहीं बल्कि रील लाइफ एक्टर्स हैं.
फिल्म में राम अवतार भारद्वाज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नेट सोनिया गांधी का किरदार निभा रही हैं. दिव्या सेठ शाह, मनमोहन सिंह की पत्नी गुरुशरण कौर और अनुपम खेर मनमोहन सिंह की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में अहाना कुमरा भी प्रियंका गांधी के रोल में नजर आएंगी और अर्जुन मार्थुर राहुल गांधी की भूमिका अदा करते दिखेंगे. फिल्म में अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे.
Welcome the reel cabinet! Here's a picture of the Main Cabinet of #TheAccidentalPrimeMinister!@AnupamPKher @mehtahansal @suzannebernert #AkshayeKhanna @mayankis @Bohrabrosoffic1 @AahanaKumra @GutteVijay @mathurarjun pic.twitter.com/Rx2PuCNXfx
— The Accidental Prime Minister (@TAPMofficial) July 23, 2018
आपको बता दें की ये फिल्म संजय बरु द्वारा लिखित किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ से प्रेरित है. फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राजनीतिक जीवन के प्रमुख किस्सों को पेश किया जाएगा. फिल्म का निर्माण बोहरा ब्रदर्स द्वारा किया जा रहा है. ये फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज हो रही है.