तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर लगाया संगीन आरोप, कहा- वो अभिनेत्रियों के साथ...
तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर (Photo Credits: Youtube/Facebook)

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर #MeeToo कैंपेन के तहत फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार के खिलाफ खुलकर अपनी आवाज उठाई है. उन्होंने नाना पाटेकर पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह के कलाकारों की वजह से इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए काम कर पाना काफी मुश्किल है. इतना ही नहीं, उन्होंने अक्षय कुमार और रजनीकांत जैसे कलाकारों को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर इस तरह के एक्टर्स नाना पाटेकर के साथ काम करते रहे तो फिर #MeeToo जैसे कैंपेन का कोई महत्त्व नहीं रह जाएगा.

जूम टीवी को दिए हुए एक खास इंटरव्यू में तनुश्री ने कई खुलासे किए. उन्होंने कहा ये बात सभी जानते हैं कि फिल्म के सेट्स पर एक्ट्रेसेस को पीटने का नाना पाटेकर का रिकॉर्ड रहा है. इसके बावजूद कोई उनके खिलाफ अपनी आवाज नहीं उठाता. इतना ही नहीं वो महिलाओं को मानसिक रूप से तंग करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. महिलाओं को लेकर नाना पाटेकर का व्यवहार हमेशा से अभद्र रहा है लेकिन कोई भी मीडिया उनके खिलाफ लिखना नहीं चाहती है.

तनुश्री ने बताया कि 2008 में एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें सोलो डांस करना था. लेकिन शूट के पहले दिन से ही नाना पाटेकर उन्हें तंग करने लगे. जब उन्होंने प्रोड्यूसरों से उनकी शिकायत की तो उन्होंने कहा कि उन्हें नाना की बात मान लेनी चाहिए.

तनुश्री का मानना है कि जब तक महिलाएं वर्क प्लेस में हैरेसमेंट और छेड़छाड़ जैसे विषयों पर बात नहीं करेंगी तब तक उन्हें इन परेशनियों को सहना होगा.