2 साल के हुए तैमूर अली खान, पापा सैफ अली खान और मॉम करीना कपूर संग यहां मना रहे हैं जन्मदिन
तैमूर अली खान (Photo Credits: Instagram)

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के लाड़ले नवाबजादे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) आज 2 साल के हो गए हैं. तैमूर के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने सैफीना इन दिनों केप टाउन (Cape Town) गए हुए हैं. पिछले साल इन्होंने पूरे परिवार के साथ मिलकर तैमूर का बर्थडे सेलिब्रेट किया था लेकिन इस बार उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना सही समझा.

बेटे के जन्मदिन के बहाने ही सही, सैफ और करीना अब तैमूर के साथ केप टाउन में बीच पर जमकर एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फोटो भी देखने को मिली है जिसमें सैफ, करीना और तैमूर रेत पर बैठे हुए आराम फरमाते दिखे.

 

View this post on Instagram

 

Merry Christmas from the Pataudi's from the Cape of Good Hope 😍❤️💥👒🌲

A post shared by Poonam Damania (@poonamdamania) on

इससे पहले सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज देखने मिली थी जिसमें तैमूर अपने पेरेंट्स के साथ वेकेशन मनाते दिखे. कहीं वो शर्टलेस होकर खेलते हुए नजर आए तो कहीं अपने पापा के साथ साइकिल राइड पर घुमते हुए नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

#foto2 #liburan #pasangan #SaifAliKhan #KareenaKapoorKhan #dan #putra #mereka #TaimurAliKhan #di #AfrikaSelatan Photo: @filmfare

A post shared by Nor Anifah (@seputar_bollywood) on

आपको बता दें कि पिछले साल तैमूर का जन्मदिन पटौदी पैलेस (Pataudi Palace) में धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया. यहां कपूर और खान परिवार ने मिलकर जमकर सेलिब्रेट किया और एक दूसरे की कंपनी को एन्जॉय किया.