बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) एक बार फिर अपने ट्वीट के चलते सुर्खियों में हैं. हाल ही में स्वरा विदेश से वापस भारत लौटी हैं और एक बार फिर ट्विटर पर एक्टिव हो गईं. हाल ही में उन्होंने तबरेज आलम मॉब लिंचिंग घटना (Tabrez Alam Mob Lynching Case) की निंदा करते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर शेयर किया.
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि देश को अब लिंचिस्तान (lynchistan) बनने नहीं देंगे. इसी के साथ उन्होंने इस घटना के विरोध में दिल्ली में (Delhi) आयोजित की गई रैली से जुड़ने के लिए लोगों को आगे आने को कहा.
One more lynched to death in the name of our God!!! #Lynchistaan Nahi banengey! Get on the streets in #Delhi tomorrow, 26th June, 5 pm. Candle light vigil for #TabrezAnsari #IndiaAgainstLynchTerror at #JantarMantar
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 26, 2019
स्वरा का ये तवीत विपुल अग्रवाल (Vipul Aggarwal) नामके आईपीएस अफसर (IPS Officer) को नागवार गुजरी और उन्होंने स्वरा पर तंज कसते हुए लिखा कि स्वरा का स्वर सिर्फ चुनिंदा मौकों पर ही निकलता है.
Dear @ReallySwara again you are proving that your swar comes out pretty selectively. Anyways!
— Vipul Aggarwal (@ipsvipul_) June 27, 2019
अब इस ट्वीट को पढ़ने के बाद स्वरा बौखला गईं और उन्होंने उस अफसर को खरी-खोटी सूना दी. स्वरा ने लिखा,"सर मैं अभिनेत्री हूं. मेरे सेलेक्टिव होने से किसी को की नुक्सान नहीं होगा. लेकिन आप एक आईपीएस अधिकारी हैं. आपको तो वैध राज्य शक्ति और अच्छाई साधन माना जाता. आपके सेलेक्टिव होने से देश की नुक्सान है और तबरेज आलम जैसी घटनाएं होती हैं."
Sir.. main actress hoon. My being ‘selective’ or not doesn’t harm anyone. You are an IPS officer, you are supposed to be an instrument of legitimate State power, a force of good- YOUR BEING SELECTIVE damages the very fabric of our nation & leads to horrors like #TabrezAnsari (1) https://t.co/Rmb4Tc46Zk
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 27, 2019
स्वरा यहीं नहीं रुकीं, आगे उन्होंने कहा, "इसलिए बेकार में मुझे ट्रोल करने से बेहतर है भगवान के लिए अपना काम करें. कम से कम उस संविधान के लिए खड़े रहें जिसकी आपने शपथ ली है."
So instead of incessantly trolling me- FOR GOD’S SAKE DO YOUR JOB! At least stand up for the Constitution which you took your oath on! (2/2) 🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿 #wakeUp https://t.co/Rmb4Tc46Zk
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 27, 2019
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के दौरान स्वरा ने सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट्स से काफी विवाद खड़ा किया. इसी के चलते वो उस दौरान काफी चर्चा में भी थी और उन्हें ट्रोल्स का शिकार भी होना पड़ा था.