लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) को मद्देनजर रखते हुए अब सभी राजनीतिक पार्टियां और उनके समर्थकों के बीच सियासी गर्मागर्मी भी शुरू हो गई है. अपने बयानों के चलते विवादों में रहनेवाली स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने हालिया कमेंट्स के चलते सुर्खियों में हैं. इस बार ट्विटर पर कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को लेकर वो वरिष्ट कलाकार अनुपम खेर से उलझ पड़ीं.
दरअसल, अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्विटर पर कन्हैया कुमार पर तंज कसते हुए लिखा, "सुना है टुकड़े टुकड़े गैंग का एक सदस्य बेगुसराय से इलेक्शन लड़ रहा है। जो अपने देश का नहीं हो सकता वो आपका क्या होगा?"
सुना है टुकड़े टुकड़े गैंग का एक सदस्य बेगुसराय से इलेक्शन लड़ रहा है। जो अपने देश का नहीं हो सकता वो आपका क्या होगा?
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 28, 2019
कन्हैया कुमार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सीपीआई (CPI) ने बेगुसराय (Begusarai) से मैदान में उतारा है. ऐसे में अनुपम खेर उनपर तंज कर रहे थे. अब अनुपम के इस ट्वीट को पढ़कर स्वरा आगबबुला हो गईं.
उन्होंने अनुपम के इस ट्वीट का जवाब भी दिया और साथ ही भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की भोपाल सीट से लोकसभा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) पर जमकर तनाकसी की. स्वरा ने लिखा, "सर मुझे लगता है आप बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की बात कर रहे हैं! सही कहा - जो देश की ना हो सकी, जिसने आतंकवादी हमले द्वारा देश तोड़ने की कोशिश की.. वो भला भोपाल की या संसद की क्या होगी!!!!! जय हिंद!"
Sir I think आप भोपाल की #BJP प्रत्याशी #PragyaThakur की बात कर रहें हैं! 😊😊😊🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿 सही कहा - जो देश की ना हो सकी, जिसने आतंकवादी हमले द्वारा देश तोड़ने की कोशिश की.. वो भला भोपाल की या संसद की क्या होगी!!!!! जय हिंद! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 https://t.co/D9ORoma5Rt
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 28, 2019
आपको बता दें कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बीजेपी से टिकट मिलने के बाद से ही स्वरा इसके विरोध में रही हैं.
Latest addition to our scintillating list of MP contestants: a potential terrorist.. Malegaon blast accused Sadhvi Pragya.. BJP absolutely naked in its agenda of hate and divisiveness.. https://t.co/q5pD9NUi27
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 17, 2019
उन्होंने प्रज्ञा सिंह ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था, "हमारी सांसदों की चिंतनशील सूची में एक और बढ़ोतरी, एक संभावित आतंकवादी .. मालेगांव विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा..बीजेपी का नफरत और विभाजित करने वाला एजेंडा सभी के सामने है."