पटना एसपी विनय तिवारी को जबरन क्वारनटीन किए जाने पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पूछा ये सवाल
सुशांत सिंह राजपूत बहन कीर्ति

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput) में जांच के पटना से मुंबई पहुंचे एसपी विनय तिवारी (Vinay Tiwari) को बीएमसी अधिकारीयों (BMC) ने 14 दिन के लिए क्वारनटीन कर दिया है. इस वाकये के बाद महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) और बिहार पुलिस (Bihar Police) के बीच चल रही खींचतान अब खुलकर सामने आ गई हैं. दरअसल बिहार पुलिस पहले मुंबई पुलिस पर सहयोग ना करने का आरोप लगा चुकी है. ऐसे में बिहार पुलिस ने जांच को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए पटना एसपी विनय को रविवार को मुंबई भेजा गया. लेकिन अब उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारनटीन कर दिया गया है.

इस खबर के सामने आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. उन्हें सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या ये सच है? ड्यूटी पर भेजे गए ऑफिसर को 14 दिनों के लिए क्वारनटीन किया जा सकता है?

आपको बता दे कि 14 जून को सुसाइड करने वाले सुशांत सिंह राजपूत के मामले में तब नया मोड़ देखने को मिला जब सुशांत के पिता ने केके सिंह ने पटना में रेहा चक्रवर्ती सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया. जिसके बाद 4 लोगों की टीम मुंबई पहुंची और मामले की जांच कर रही हैं. इस टीम को लीड करने ही विनय तिवारी मुंबई आए हैं.