Chhichhore Box Office Report: सुशांत सिंह राजपूत-श्रद्धा कपूर स्टारर 'छिछोरे' ने पहले दिन बटोरे इतने करोड़
छिछोरे फिल्म पोस्टर (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 6 करोड़ से 8 करोड़ के बीच कमाई की है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह थी और अब ये फिल्म उनका दिल जीतती नजर आ रही है. इस फिल्म में सुशांत और श्रद्धा के साथ ही वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन और प्रतीक बब्बर ने भी काम किया है.

इस फिल्म को मात्र 1200 से लेकर 1300 स्क्रीन्स मिले हैं लेकिन बावजूद फिल्म ने 5 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई दर्ज की है. वीकेंड्स पर इस फिल्म की कमाई में अभी और इजाफा होने के असार हैं. कहा जा रहा है कि ये फिल्म ह्स्नैवर और रविवार तक 25 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है.

 

View this post on Instagram

 

Holographic narratives, pictures & the storyteller! #selfmusing 💫 #छिछोरा ❤️

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की इस फिल्म को समीक्षकों ने भी पसंद किया है. फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है. नितेश तिवारी की पिछली फिल्म 'दंगल' (Dangal) ने पहले दिन पर 29.78 करोड़ की कमाई की थी. उस फिल्म को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. ऐसे में दर्शक अब 'छिछोरे' को दंगल से कम्पेयर कर रहे हैं.

ये कहानी है कॉलेज के इन उन दोस्तों की जो अपने अतीत को याद करके बेहद खुश हैं और मौजूदा जिंदगी में अपनी कहानी सूना रहे हैं.