बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) डेंगू (Dengue) से जूझ रहे हैं. हाल ही में फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) से दर्शकों का दिल जीतने वाले सुशांत ने फिल्म की सफलता के बाद अपने काम से छुट्टी ली और वेकेशन मनाने यूरोप गए थे. अब यूरोप (Europe) से लौटने के बाद खबर आ रही है कि उन्हें डेंगू हुआ है जिसके कारण वो परेशान हैं. कुछ दिनों से सेहत में कमजोरी महसूस करने के बाद सुशांत ने डॉक्टरों से सलाह ली. रिपोर्ट्स में पता चला कि वो डेंगू से पीड़ित हैं. ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के सपनों की लिस्ट जानकार हैरान रह जाएंगे आप, एक्टर ने सोशल मीडिया पर बताया
पुणे मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत ने अपने वर्क कमिटमेंट्स को रिशिड्यूल किया और अब आराम कर रहे हैं. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि बीते कुछ दिनों से बुखार महसूस करने के बाद उनके टेस्ट्स करवाए गए जिसमें पाया गया कि उन्हें डेंगू हुआ है."
बताया जा रहा है कि सुशांत को इस हफ्ते एक इवेंट के लिए अबू धाबी (Abu Dhabi) जाना था लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने को कहा था जिसके चलते उन्होंने अपना ये प्लान स्थगित कर दिया. सुशांत हाल ही में जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) के साथ फिल्म 'ड्राइव' (Drive) में नजर आए थे जिसे इस महीने रिलीज किया गया.