पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर मध्यप्रदेश के टीचर श्याम बैरागी ने एक गाना लिखा ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल.’ लेकिन रिलीज होते ही ये गाना इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. आलम ये है कि इस गाने के ऑडियो पर बड़े-बड़े सेलेब्स के वीडियो मीम बन रहे हैं. जो काफी पॉपुलर हो रहे हैं. अब तक इस गाने पर विराट कोहली, सनी लियोनी और शकीरा जैसे सेलेब्स के वीडियो के साथ मीम बन चुके हैं. गाने की लिस्पिंग के साथ मेल किए गए ये वीडियो काफी मजेदार हैं.
दरअसल गाने के लेखक श्याम बैरागी पेशे से भले ही टीचर हो लेकिन उन्हें लिखने और गाने का बड़ा शौक है. उनके इसी शौक को देखते हुए मंडला नगर पालिका अध्यक्ष ने आदेश दिया कि स्वच्छता पर गाना लिखे. जिसके बाद उन्होंने ये सॉन्ग लिखा. कचरा वाली गाड़ी में सुबह-सुबह इसे बजाया जाने लगा. कुछ ही समय में मंडला में ये गाना बहुत फेमस हो गया. जिसके बाद ये गाना आसपास के नगर पालिकाओं में भी बजने लगे और फिर दूसरे राज्यों में भी फेमस हो गया.
सोशल मीडिया पर इस गाने की काफी धूम देखने को मिल रही है. ऐसे में आप भी देखिए किन किन सेलेब्स के वीडियो पर इस गाने से मीम बने है. सबसे पहले देखिए विराट कोहली का ये वीडियो.
सनी लियोनी के वीडियो पर भी इस गाने मैच कर मीम बनाया गया.
मशहूर गायक शकीरा पर इस गाने के बोल काफी मजेदार हैं.
सिंगर ब्रूनो मार्श के वीडियो के साथ गाने की लिस्पिंग जबरदस्त है.
अब सोशल मीडिया पर चल रही ये नई लहर कहां जाकर थमती है देखना दिलचस्प होगा. बात करें कप्तान विराट कोहली वाले वीडियो की तो यह वायरल वीडियो भारत बनाम वेस्टइंडीज दौरे की है. इस मैच में भारतीय कप्तान कोहली मैच के दौरान बारिश की वजह से खेल रोके जाने के बाद कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और ग्राउंड स्टॉफ के साथ हलके-फुलके मजाक के मूड में नजर आए थे.