सनी लियोन (Sunny Leone) के मैनफोर्स कॉकटेल कंडोम ऐड (Manforce Cocktail Condom Ad) को लेकर सरकार नाराज है. फार्मा कंपनी मैनफोर्स ने इस ऐड के प्रसारण में सरकार के आदेश अक उल्लंघन किया है. इसके चलते एएससीआई - डवर्टाइजमेंट स्टैण्डर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI- Advertisement Standards Council of India) ने कंपनी को फटकार लगाई है. दरअसल, इस तरह के प्रचार और टीवी कमर्शियल्स के प्रसारण के लिए सरकार ने समय सीमा तय कर रही है. इस तरह के प्रचार से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना है और इसलिए उसे रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बीच ही प्रसारित करने का आदेश दिया गया है.
लेकिन कई ऐसे मौके सामने आए जहां सरकार के आदेश का पालन न करते हुए सनी लियोन के इस ऐड को गलत समय पर प्रसारित किया गया. एएससीआई ने बताया कि सनी के इस ऐड को एक नहीं बल्कि कई सारे चैनल्स पर गलत समय पर प्रसारित किया गया. इस ऐड में महिला और पुरुष के बीच इंटिमेट सीन दर्शाया गया है जोकि नॉर्मल व्यूअरशिप के लिए ठीक नहीं.
आपको बता दें कि जून, 2019 के महीने में एएससीआई ने 334 प्रचारों के खिलाफ मिली शिकायतों पर कार्रवाई की. इनमें से 106 एडवरटाइजर्स ने एएससीआई द्वारा नोटिस मिलने पर अपने प्रचार को हटा दिया. इंडिपेंडेंट कंज्यूमर कंप्लेंट्स काउंसिल (Independent Consumer Complaints Council) ने 228 एडवर्टाइजमेंट में से 190 एडवर्टाइजमेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की. इनमें से 112 प्रचार शिक्षा के क्षेत्र से थे तो वहीं 40 स्वस्थ से सम्बंधित विभाग से थे. 10 पर्सनल केयर तो वहीं 7 फूड एंड बेवरीज सेक्टर से थे. इनमे मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग सेक्टर से भी 5, कंज्यूमर ड्यूरेबल से 5 और 'अन्य' केटेगरी से 11 प्रचार थे.