Street Dancer 3D vs Panga Box Office Day 1:'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने की शानदार ओपनिंग तो वहीं 'पंगा' ने बटोरे इतने करोड़
वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

Street Dancer 3D vs Panga Box Office Day 1:  बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं जो है श्रद्धा कपूर-वरुण धवन स्टारर 'स्ट्रीट डांसर 3' और कंगना रनौत स्टारर 'पंगा' (Panga). फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन्स के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं जिन्हें देखकर पता चलता है कि 'स्ट्रीट डांसर 3' कमाई के मामले में 'पंगा' से आगे निकल गई है और विजयी साबित हुई है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने दोनों ही फिल्मों की कमाई के आंकड़े की जानकारी को ट्वीट किया है.

तरन आदर्श ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "स्ट्रीट डांसर 3डी ने पहले दिन और डबल डिजिट में कमाई की है. क्योंकि ये युवा केंद्रित फिल्म है इसे और भी बढ़िया प्रदर्शन करना चाहिए था. तानाजी की लहर के कारण मुंबई में इसकी कमाई पर असर पड़ा है. दूसरे और तीसरे दिन फिल्म को बढ़िया टोटल के लिए और कमाई करने को जरूरत है. फिल्म ने 10.26 करोड़ कमाए हैं."

वहीं 'पंगा' को लेकर पोस्ट किया गया, "पंगा' ने पहले दिन कम कमाई दर्ज की है. शाम तक कुछ मल्टीप्लेक्स में इसने अपनी पकड़ मजबूत की लेकिन टियर 2 और 3 शहरों में इसकी कमाई बेहद कम रही. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ के जरिए दूसरे और तीसरे दिन फायदा हो सकता है. फिल्म ने 2.70 करोड़ की कमाई की है. ये भी पढ़ें: Panga Movie Review: बेहतरीन तरीके से लिखी गई है Kangana Ranaut की ये फिल्म, देखना न भूलें

आपको बता दें कि स्ट्रीट डांसर 3डी के मुकाबले पंगा को बेहतरीन क्रिटिक रिस्पोंस मिला है. लेकिन 'स्ट्रीट डांसर 3डी' अपनी बड़ी स्टार कास्ट और जबरदस्त प्रमोशन के चलते सिनेमाघरों में ऑडियंस को खींच लाने में कामयाब साबित हुई है.