बॉलीवुड की चहेती अदाकारा श्रीदेवी भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें तहे दिल से याद करते हैं. ये बात तो हम सभी जानते हैं कि श्रीदेवी ने काफी छोटी उम्र से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की. उन्होंने न सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में भूमिका निभाकर देशभर में लोगों को अपना दीवाना बनाया. आज उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी ही रोचक बातें बताने जा रहे हैं.
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त, 1963 में तमिलनाडु में हुआ था. उस समय उनका नाम अम्मा यंगेर अय्यपन था. भले ही उन्हें हिंदी फिल्मों में अभिनय करने के लिए शुमारत हासिल हुई लेकिन उनकी मातृभाषा तमिल है.
एक्टिंग करियर में नाम कमाने वाली श्रीदेवी का परिवार काफी अनुशासन प्रिय था. उनके पिता वकील थे और उनकी मां गृहिणी थी.
सन 1967 में थिरुमुघम की फिल्म 'थुनाईवन' से श्रीदेवी ने फिल्मों में कदम रखा. बात करें बॉलीवुड की, तो फिल्म 'जूली' (1975) में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपनी शुरुआत की. भले ही श्रीदेवी ने फिल्म 'सोलवां सावन' (1975) से लीड एक्ट्रेस के रूप में अपनी शुरुआत की लेकिन उन्हें दर्शकों के बीच अपनी पहचान फिल्म 'हिम्मतवाला' (1983) से मिली.
जानकारी के अनुसार, श्रीदेवी ने जब बॉलीवुड फिल्मों में काम करना शुरू किया तब हिंदी भाषा के साथ वो सरलता से काम नहीं कर पाती थी और ना ही डायलॉग्स बोल पाती थी. इसके लिए निर्देशकों को उनके डायलॉग्स को डब करने के लिए आर्टिस्ट्स या अन्य एक्ट्रेस की मदद लेनी पड़ती थी. 'नाज' और 'रेखा' जैसी नामचीन हस्तियां भी उनके लिए डब कर चुकी हैं.
श्रीदेवी को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने चोरी छिपे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से शादी कर ली थी. लेकिन इसके कुछ ही समय बाद ये दोनों अलग हो गए. उन दिनों इस बात को लेकर वो मीडिया में छाई हुईं थी.
इसके बाद 1996 में श्रीदेवी ने फिल्म निर्माता और अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर से शादी कर ली. श्रीदेवी की दो बेटियां हैं जिनका नाम जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर है. इसके अलावा वो अर्जुन कपूर की सौतेली मां भी थी.
श्रीदेवी ने 24 फरवरी, 2018 को दुबई के जुमेराह टावर्स में अपनी अंतिम सांसे ली. उनकी अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज समेत हजारों की तादाद में फैंस शरीक हुए और उन्हें अंतिम बिदाई दी.
उनके निधन के कुछ ही महीनों बाद 3 मई को भारत सरकार ने फिल्म 'मॉम' में उनके अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया. इस अवॉर्ड के श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने ग्रहण किया.