तेलुगू स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) से उनके फैंस किस कदर प्यार करते हैं ये बताने की जरूरत नहीं हैं. आज पवन कल्याण अपना 49वां जन्मदिन मना रहें हैं. उनके जन्मदिन से पहले उनकी नई फिल्म वकील साब का पोस्टर सामने आया है. जबकि ट्रेलर अभी रिलीज किया जाना है. इन सबके बीच पवन कल्याण सहित उनके तमाम फैन्स के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई. दरअसल पवन कल्याण की नई फिल्म वकील साब का पोस्टर लगाने के दौरान उनके 3 फैंस बिजली के खंबे की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.
ये घटना 2 सितंबर को चित्तूर डिस्ट्रिक्ट के कनामालादोद्दी गांव में घटी. जब फिल्म का पोस्टर लगाते वक्त 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद फिल्म प्रोडूसर बोनी कपूर ने मृतक के परिवार को 2-2 लाख रुपए की मदद का भरोसा दिलाया.
बोनी कपूर ने ट्वीट करके घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिवार को आर्थिक मदद देने की बात कही. इसके साथ ही अस्पताल भी भर्ती लोगों के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से सेफ रहने की अपील की.
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) September 2, 2020
पवन कल्याण की ये फिल्म 15 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज डेट को भी टाल दिया गया. ऐसे में देखना होगा कि ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है या सिनेमाघरों में.