साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) एक बार फिर चर्चा में हैं. हालांकि इस बार वह अपने कोर्ट केस के चलते चर्चा में आए हैं. थलापति विजय पर मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने 1 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है और कड़ी हिदायत भी दी है. दरअसल ये पूरा मामला विजय की रॉल्स रॉयस कार को लेकर जुड़ा हुआ है जो उन्होंने इंग्लैंड से मंगवाई है. रिपोर्ट की माने तो लगभग आठ करोड़ की कीमत की कार विजय ने भारत मंगवाई लेकिन कार पर लगने वाले एंट्री टैक्स को लेकर वह आनाकानी कर रहे थे. इस संबंध में विजय ने कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए यह मांग की थी कि टैक्स अथॉरिटीज उनसे एंट्री टैक्स ना वसूले.
विजय की याचिका पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई साथ ही साथ उन पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने विजय को जुर्माने की रकम तमिलनाडु चीफ मिनिस्टर फंड में जमा करने को कहा है इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें एंट्री टैक्स की कुल रकम को दो हफ्तों के अंदर जमा करने का आदेश दिया है.
इस याचिका पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट के जज ने कहा ‘फैंस एक्टर्स को रियल हीरो की तरह मानते हैं तमिलनाडु जैसे राज्य में जहां एक्टर्स रूलर्स बने हैं. वहां एक्टर से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह एक परदे हीरो की तरह बर्ताव करें. आपको बता दे कि थलापति विजय की गिनती तमिल सितारों में सबसे टॉप में होती है. चर्चा है कि विजय ने एक फिल्म के लिए 100 करोड़ की फीस चार्ज की है.