तमिल एक्ट्रेस Razia Wilson को फेस सर्जरी करवाना पड़ा भारी, खूबसूरत चेहरे का हुआ ऐसा हाल
रजिया विल्सन (Photo Credits: Instagram)

Tamil Actress Razia Wilson Face Surgery Goes Wrong: सेलिब्रिटीज अक्सर अपनी सुंदरता को संवारने और अपनी पर्सनालिटी को निखार देने के मकसद से कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेते आए हैं. लेकिन हर बार उन्हें इसमेंस सलफता मिले इस बात की कोई गारंटी नहीं. कई बार इन सेलिब्रिटीज को अपनी कोमेटिक सर्जरी के चलते पछताना पड़ा है. हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ तमिल एक्ट्रेस रजिया विल्सन के साथ.

रजिया ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्हें फेस सर्जरी की जरुरत नहीं थी लेकिन इसके बावजूद डर्मेटोलॉजिस्ट ने उन्हें इसके लिए जिद्द किया और उनके चेहरे की सर्जरी की. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी सर्जरी के बाद ही फोटोज शेयर की है जुसमें देखा जा सकता है कि उनकी दाई आंखों के पास सूजन है और साथ ही उनकी स्किन कलर में भी बदलाव गई.

रजिया विल्सन की इंस्टाग्राम स्टोरी (Photo Credits: Instagram)

ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant की मां Jaya Bheda की कैंसर सर्जरी हुई सफल, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला ये जानलेवा ट्यूमर, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raiza Wilson (@raizawilson)

एक्ट्रेस ने कहा कि सर्जरी किए बाद से ही वो डॉक्टर से संपर्क करना चाह रही हैं लेकिन उनसे बात नहीं हो पा रही है. एक्ट्रेस ने कहा कि डॉक्टर के स्टाफ ने जानकारी दी है कि वो शहर से बाहर चली गई हैं. इस बात को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए रजिया ने सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट किया जिसके बाद से ही फैंस उन्हें लगातार अपनी प्रतिक्रिया भेज रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raiza Wilson (@raizawilson)

इनमें से कई लोग ऐसे हैं जो बता रहे हैं कि उन्हें भी उस डॉक्टर के साथ ऐसा बुरा अनुभव हुआ है. बात करें वर्क फ्रंट की तो रजिया ने 'Velaiyilla Pattathari 2' में धनुष और काजोल के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. टीवी शो 'बिग बॉस तमिल' में बतौर कंटेस्टेंट उन्होंने बड़ी पॉपुलैरिटी हासिल की थी.