तमिल अभिनेता और राजनेता जे.के. रिथीश का निधन, के. पलनीस्वामी ने जताया शोक
(Photo Credit-IANS)

चेन्नई: अभिनेता और एआईएडीएमके के नेता जे.के. रिथीश (J.K. Ritheesh) का शनिवार को हृदयाघात के कारण निधन हो गया. रिथीश (46) के परिवार में उनकी पत्नी जोथीश्वरी और एक पुत्र है. भाजपा के रामनाथपुरम लोकसभा सीट से उम्मीदवार नयनार नागेंद्रन के लिए प्रचार करने के बाद दोपहर का खाना खाने रामनाथपुरम जिले में अपने घर लौटने के बाद उन्होंने घबराहट की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

रिथीश ने कानल नीर, नयागन, गुरु, पेन सिंगम और एलकेजी जैसी तमिल फिल्मों में काम किया था. वह 2009 में डीएमके के टिकट पर रामनाथपुरम संसदीय सीट से निर्वाचित हुए थे.

यह भी पढ़ें: टीवी शो ‘फौजी’ के निर्देशक कर्नल राज कपूर का निधन, शाहरुख खान को दिया था पहला ब्रेक

हालांकि उन्होंने डीएमके से इस्तीफा देकर एआईएडीएमके का दामन थाम लिया था. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने रिथीश के निधन पर शोक जताया है.