तमन्ना भाटिया ने मुंबई में खरीदा आलीशान फ्लैट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
तमन्ना भाटिया (Photo Credits: Instagram)

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस्स में से एक हैं. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार तमन्ना ने मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक आलीशान फ्लैट खरीदा है. बताया जा रहा है कि  उन्होंने समुद्र किनारे स्थित इस फ्लैट के लिए मार्केट रेट के मुकाबले दोगुना पैसा दिया है. तमन्ना ने 80,778 रुपये प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से ये घर लिया है जबकि उनके घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित अपार्टमेंट्स की कीमत 30-40000 रुपये प्रति स्क्वायर फुट है. उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए स्टैम्प ड्यूटी के तौर पर 99.60 लाख रुपये भी दिए हैं.

तमन्ना के फ्लैट का एरिया तकरीबन 2000 स्क्वायर फुट है और इसकी कीमत कुल मिलाकर 16.6 करोड़ रपये है. तमन्ना की बिल्डिंग 'बेव्यू' में 22 फ्लोर है और उनके अपार्टमेंट की हर तरफ से समुद्र का नजारा देखने को मिलता है. इस वजह से उन्होंने दोगुने रेट में ये फ्लैट खरीदा है. एक्ट्रेस का फ्लैट 14वें फ्लोर पर है. बताया जा रहा है कि घर के इंटीरियर पर तमन्ना 2 करोड़ रुपये खर्च करने का विचार कर रही हैं.

यह भी पढ़ें:- तमन्ना भाटिया की फिल्म 'खामोशी' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन

आपको बता दें कि तमन्ना ने साउथ की फिल्मों के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इस सूची में 'हिम्मतवाला',  'हमशकल्स' और 'एंटरटेनमेंट' जैसी फिल्मों का नाम शुमार है. वह सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' का भी हिस्सा थीं.