इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) की जबरदस्त फैन फॉलोविंग हैं. यही कारण है कि उनसे जुड़ी छोटी से छोटी बात भी नेशनल न्यूज़ बन जाती हैं. ऐसे में जब रजनीकांत ने नए साल में राजनीति की दुनिया में भी कदम रखने का ऐलान किया तो हर कोई खुश हो उठा. फिल्मी परदे का सुपरस्टार राजनीति की दुनिया में कैसे फैसले लेता है? ये हर कोई जानना चाहता था. लेकिन अब रजनीकांत ने राजनीति की दुनिया में ना आने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी खुद सुपरस्टार ने दी है. पीटीआई के अनुसार रजनीकांत ने ऐलान किया है कि वो कोई पॉलिटिकल पार्टी लांच नहीं करने जा रहे हैं.
बेशक ये खबर रजनीकांत के फैंस के लिए किसी हैरानगी से कम नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत के फैसले के पीछे उनकी खराब तबीयत है. दरअसल हाल ही में हैदराबाद में फिल्म शूटिंग के दौरान रजनीकांत की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. 2 दिन तक एडमिट रहने ने बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. उनकी खराब तबीयत के पीछे रक्तचाप को बताया गया. यह भी पढ़े: COVID-19: Rajnikanth की फिल्म शूटिंग सेट से आई बुरी खबर, 7 मेंबर निकले कोरोना पॉजिटिव
I regret to inform that I am not going to launch a political party, says top actor Rajinikanth
— Press Trust of India (@PTI_News) December 29, 2020
ऐसे में अब जब हर कोई उनकी नई पार्टी को लेकर कयास लगा रहा था. उससे ठीक पहले उन्होंने राजनीति में ना आने का फैसला करके सभी को हैरान कर दिया है. रजनीकांत की लोगों के बीच कैसी फॉलोविंग है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 1996 में जब उन्होंने जयललिता की पार्टी के खिलाफ बयान देते कहा था कि अगर उनकी पार्टी दोबारा सत्ता में आती तो इस राज्य को भगवान भी नहीं बचा सकता है. उनके इस बयान का नतीजा ये हुआ कि जयललिता ना केवल अपनी सीट पर हार गई बल्कि पूरे राज्य में उन्हें 216 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. उनके हिस्से महज 4 सीट ही आई थी.