SSMB 29 Update: एसएस राजामौली की फिल्म में आर माधवन की हुई एंट्री, फैंस हुए एक्साइटेड

महेश बाबू और एस.एस. राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘SSMB29’ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. इस पैन-इंडिया फिल्म की स्टारकास्ट में अब दमदार अभिनेता आर. माधवन की एंट्री हो चुकी है.

R Madhavan, SS Rajamouli Photo Credits: Instagram

SSMB 29 Update: महेश बाबू और एस.एस. राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘SSMB29’ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. इस पैन-इंडिया फिल्म की स्टारकास्ट में अब दमदार अभिनेता आर. माधवन की एंट्री हो चुकी है. OCD Times द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट पोस्ट के अनुसार, माधवन फिल्म में एक अहम लेकिन अघोषित भूमिका (Undisclosed Role) में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन एस.एस. राजामौली कर रहे हैं और इसकी कहानी उनके पिता के.वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े नाम पहले से ही जुड़े हुए हैं. अब आर. माधवन की एंट्री के बाद यह फिल्म और भी बड़ी हो गई है.

फैंस इस खबर से बेहद एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर लगातार पॉजिटिव रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि माधवन को फिर से बड़े पर्दे पर देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है. ‘SSMB29’ को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज़ बना हुआ है. यह एक एडवेंचर-ड्रामा फिल्म बताई जा रही है जिसमें महेश बाबू पहली बार ग्लोबल स्केल पर एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म की थीम जंगल एडवेंचर पर आधारित है और यह राजामौली की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही है.

आर माधवन बनें SSMB29 का हिस्सा:

‘SSMB29’ 25 मार्च 2027 को थिएटर्स में रिलीज होगी. अब जब स्टारकास्ट में आर. माधवन भी जुड़ चुके हैं, फैंस इस मेगा प्रोजेक्ट को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं.

Share Now

\