फिल्म 'साहो' से प्रभास का दमदार लुक हुआ रिलीज, 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर देगी दस्तक
फिल्म 'साहो' का नया पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

फिल्म 'साहो' (Saaho) का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर में प्रभास (Prabhas) काफी दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. मेकर्स ने पोस्टर के साथ इस फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. यह फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) यानि 15 अगस्त के अवसर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. प्रभास की यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी. खबरों की माने तो इस फिल्म का क्लैश जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' और अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' से हो सकता है.

फिल्म 'साहो' में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) नजर आएंगी. साथ ही फिल्म में नील नितिन मुकेश,  जैकी श्राफ, मंदिर बेदी, अरुण विजय और संपत राज जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में है. सुजीत फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में फिल्म को रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:-  श्रद्धा कपूर के जन्मदिन पर रिलीज हुआ फिल्म 'साहो' का टीजर, प्रभास संग करेंगी जबरदस्त एक्शन, देखें वीडियो

आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्में अक्सर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती हैं. छुट्टी होने की वजह से फिल्मों को काफी फायदा मिलता है. पिछले साल 'सत्यमेव जयते' और 'गोल्ड' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी. अब देखना होगा कि 'बाहुबली' की तरह प्रभास की 'साहो' भी दर्शकों का दिल जीतने में सफल होती है कि नहीं.