बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) आज अपना 32वां जन्मदिन (32nd Birthday) मना रही हैं. उनके जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'साहो' (Saaho) का दूसरा टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) भी अहम भूमिका में है. 'शेड्स ऑफ साहो चैप्टर 2' (Shades of Saaho Chapter 2) नाम से इस वीडियो को रिलीज किया गया है. टीजर बेहद ही शानदार है. श्रद्धा कपूर और प्रभास फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे. टीज़र में श्रद्धा हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत लग रही है. बता दें कि 'शेड्स ऑफ साहो चैप्टर 1' को भी फैन्स ने बेहद पसंद किया था
प्रभास ने 'शेड्स ऑफ साहो चैप्टर 2' नामक वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, " ये रहा शेड्स ऑफ साहो का चैप्टर 2. श्रद्धा कपूर को जन्मदिन की ढेर साड़ी शुभकामनाएं." आप भी एक नजर डालिए इस शानदार वीडियो पर:-
Here's Chapter 2 from the series, #ShadesOfSaaho...
Wishing @ShraddhaKapoor a very Happy Birthday.#Prabhas via fb #ShadesOfSaaho2 https://t.co/ooKIfBiasr
— Prabhas (@PrabhasRaju) March 3, 2019
यह भी पढ़ें:- श्रद्धा कपूर ने प्रभास के लिए भेजे तिल गुड़ के लड्डू!
फिल्म 'साहो' में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में है. यूवी क्रिएशन प्रोडक्शन और टी-सीरीज़ मिलकर इस फिल्म को प्रेजेंट कर रहे हैं. इस एक्शन थ्रिलर को वामसी, प्रमोद और विक्रम ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. सुजीत ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. यह फिल्म इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.