साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म Kaadhal ने तमिल और तेलुगू सिनेमा में खूब वाहवाही बटोरी और फिल्म ब्लाकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म से पल्लू बाबू ने भी खूब चर्चा बटोरी लेकिन इसके बाद उन्हें खास मौका नहीं मिला. लेकिन अब उनसे जुड़ी बुरी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई में उनकी लाश मिली है.
देखिए रिपोर्ट
SHOCKING: #Kaadhal fame actor #PalluBabu found dead! https://t.co/6Ea0Q50YIx
— Galatta Media (@galattadotcom) March 23, 2021