COVID-19: कोच्चि एयरपोर्ट पर फैंस को होस्ट करना पड़ा बिग बॉस कंटेस्टेंट को महंगा, पुलिस ने दर्ज किया केस 
रजित कुमार (Photo Credits: Instagram)

Coronavirus in India: देश और दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के चलते इससे बचाव के लिए लोगों को कड़े निर्देशन दिए गए हैं और सार्वजनिक स्थलों पर जमा न होने की सलाह दी गई है. भारत सरकार ने भी इसे लेकर नागरिकों को गाइडलाइन जारी किया है. इसमें कोई दोराय नहीं कि किसी एक की भूल के चलते इस बीमारी का खिमायाजा काफी लोगों को भुगतना पड़ सकता है क्योंकि ये बिमारी तेजी से अपने पैर पसार रही है. सरकार द्वारा दिए गए आदेश के बावजूद बिग बॉस मलयालम 2 के कंटेस्टेंट रजित कुमार (Rajith Kumar) ने जाने-अनजाने में ऐसी भूल कर दी जिसके चलते अब पुलिस उनकी लापरवाही को लेकर केस कर दिया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस के चलते कोच्चि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Kochi International Airport) पर सख्त निर्देषों का पालन करने का आदेश दिया गया है. इसके बावजूद रविवार रात को बिग बॉस कंटेस्टेंट रजित कुमार समेत अन्य लोग कोच्चि एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां उनका अभिवादन करने फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by rajith.sir_fan page (@rajith.sir_army_) on

जिस तरह से रजित कुमार के लिए कानून को ताक पर रखा गया और पुलिस प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, उसे मद्देनजर रखते हुए एर्नाकुलम (Ernakulam) जिला प्रशासन के आदेश पर नेदुंबसेरी पुलिस ने रजित कुमार समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है. ये एफआईआर रजित कुमार समेत तीन घोषित और 75 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल इस मामले में किसी भी तरह की गिरफ्तारी नहीं की गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ..ɴᴋ.. (@n_k__7) on

एर्नाकुलम के कलेक्टर एस. सुहास ने इस विषय पर बात करते हुए मीडिया से कहा कि बिग बॉस कंटेस्टेंट और उसके फैंस ने समाज को शर्मिंदा किया है. ऐसी स्थिति में जहां लोग सावधानी बरत रहे हैं वहीं इन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है. मलयाली लोगों में ये सभ्यता कभी नहीं थी जहां वो सेलिब्रिटीज को इंसान से बढ़कर समझे और इन्होंने लोगों के सामने केरल के समाज की अलग छवि पेश की है."

ये भी पढ़ें: Bigg Boss Malayalam 2: बिग बॉस कंटेस्टेंट रजीत कुमार ने रेशमा राजन के चेहरे पर पोती लाल मिर्च पाउडर, हो सकती है जेल !

सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियोज वायरल हुए हैं जिसमें देखा गया कि कई युवा और कुछ बच्चे हाथ में मोबाइल लिए बिग बॉस के एविक्टेड कंटेस्टेंट रजित कुमार का स्वागत करने पहुंचे हैं.