Bomb Hoax at Rajinikanth’s House: सुपरस्टार रजनीकांत के घर बम की खबर निकली अफवाह, 8वीं कक्षा के छात्र ने दी थी गलत जानकारी
रजनीकांत (Photo Credit: Pixabay)

Bomb Hoax at Rajinikanth’s House: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के घर बम की झूठी खबर देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है. पुलिस को फोन करके धमकी दी गई थी कि रजनीकांत के पोएस गार्डन (Poes Garden) स्थित घर पर बम लगाया गया है. इसके बाद फौरन कार्रवाई करते हुए पुलिस रजनीकांत के घर पहुंची. बताया जा रहा है कि पुलिस को फोन करके वाला व्यक्ति एक 8वीं कक्षा का छात्र है जो पढ़ने की समस्या से पीड़ित है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वह छात्र कड्डलोर (नेल्लिकुप्पम) का रहने वाला था. पुलिस को गुरुवार सुबह 10.30 बजे एम्बुलेंस कंट्रोल सेंटर पर बम की जानकारी दी गई थी. इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड और पुलिस टीम को रजनीकांत के घर के लिए रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें: RIP Rishi Kapoor: रजनीकांत, कमल हासन ने ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताया

लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर से रजनीकांत के परिवार वालों बम स्क्वाड को अपने घर में आने से रोक दिया. इसके बाद पुलिस ने उस कॉल को अफवाह ठहरा दिया. पुलिस की टीम ने उस नंबर को ट्रैक किया जहां से कॉल आया था. पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि ये कॉल कड्डलोर से आया है और फोन करने वाला एक छात्र है.

इसके बाद उस बच्चे की मेडिकल हिस्ट्री को जांचने के बाद पुलिस ने मामले को रफादफा करते हुए उसे रिहा कर दिया.