Jwala Gutta Gets Engaged to Vishnu Vishal: बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने जन्मदिन पर साउथ सुपरस्टार विष्णु विशाल से की सगाई, देखें लेटेस्ट फोटोज
ज्वाला गुट्टा ने साउथ सुपरस्टार विष्णु विशाल से की सगाई (Photo Credits: Instagram)

Jwala Gutta Gets Engaged to Vishnu Vishal: मशहूर बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा के जन्मदिन को उनके बॉयफ्रेंड विष्णु विशाल (Vishnu Vishal) ने भी स्पेशल बना दिया है. ज्वाला और साउथ सुपरस्टार विष्णु विशाल से सगाई कर ली है. बताया जा रहा है कि ज्वाला के जन्मदिन के लिए विष्णु हैदराबाद में उनके साथ मौजूद थे. इस दौरान विष्णु ने उन्हें बड़ा सरप्राइज देते हुए अंगूठी देकर प्रोपोज किया.

विष्णु ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए इस बात की घोषणा की और कहा कि उन्होंने ज्वाला से सगाई कर ली है. विष्णु ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे ज्वाला गुट्टा, जिंदगी की नई शुरुआत. सकारात्मक बनकर एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ें, आर्यन, हमारा परिवार, दोस्त और आसपास सभी लोग. हमें आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए. धन्यवाद जैन बसंत आपने आधी रात को मेरी सगाई की अंगूठी का जुगाड़ किया."

 

View this post on Instagram

 

My lovelies ❤️ always loving me so much..... How lucky am I to have them in my life!!

A post shared by Jwala Gutta (@jwalagutta1) on

ये भी पढ़ें: Nidhi Dutta-Binoy Gandhi Engaged: निधि दत्ता ने बिनॉय गांधी से की सगाई, समारोह में पहुंचे दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहीम (See Pics)

विष्णु ने हैदराबाद टाइम्स से हुई बातचीत में कहा कि वो ज्वाला के जन्मदिन पर कुछ स्पेशल करके उसे यादगार बनाना चाहते थे. उनके मन में ये बात आई कि क्यों न उनके आगे ये प्रस्ताव रखा जाए. ये कुछ ऐसा था जिसे लेकर इन्होंने एक रात पहले ही बात की थी और ये उन्हें सही पल लगा. ये उन्हें ऐन मौके पर प्लान किया और खुशनसीबी से ज्वाला ने हां कह दिया.

ज्वाला ने कहा कि वो अपनी जिंदगी की इस नई शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि विष्णु उन्हें इस तरह से सरप्राइज करेंगे. वो बेहद स्पेशल महसूस कर रही हूं.