एक्टर मोहन बाबू को चेक बाउंस मामले में एक साल की हुई सजा, 41.75 लाख रूपये का लगाया जुर्माना
अभिनेता मोहन बाबू (Photo Credit- Facebook)

हैदराबाद:  हैदराबाद की एक स्थानीय अदालत ने चर्चित तेलगू अभिनेता-निर्माता एम मोहन बाबू (Mohan Babu) को 2010 के चेक बाउंस मामले में मंगलवार को एक साल की सजा सुनायी. 23वें विशेष मजिस्ट्रेट अदालत ने तेलगू निदेशक वाई वी एस चौधरी की ओर से दर्ज कराए गए मामले में उन पर 41.75 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया. चौधरी के वकील के. सत्य साईबाबा ने बताया कि मोहन बाबू की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी श्री लक्ष्मी प्रसन्ना पिक्चर्स (Sree Lakshmi Prasanna Pictures) को शिकायतकर्ता को 10,000 रूपये का जुर्माना भी देने को कहा गया.

मामले में कंपनी का भी नाम है. बता दें कि अभिनेता मोहन बाबू वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का हिस्सा बन गए. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के चीफ वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने आज हैदराबाद में उनका पार्टी में स्वागत किया. हैदराबाद में लोटस पॉन्ड निवास पर दोनों की मुलाकात हुई. इस अवसर पर मोहन बाबू के बेटे मांचु विष्णु भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: तमिल टीवी एक्ट्रेस याशिका ने की आत्महत्या, बॉयफ्रेंड मोहन बाबु ने किया था शादी से इनकार

फिल्मों की बात करें तो मांचु मोहन बाबू 'राऊडी', 'मेजर चंद्रकांत' और 'असेंबली राऊडी' जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. फैन्स उनकी अदाकारी बेहद पसंद करते हैं.