Kannappa:'कन्नप्पा' में रेबेल स्टार Prabhas का फर्स्ट लुक 3 फरवरी को होगा रिलीज, फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (View Poster)
Kannappa (Photo Credits: X)

Kannappa: फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है क्योंकि रेबेल स्टार प्रभास की नई फिल्म 'कन्नप्पा' का फर्स्ट लुक 3 फरवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में प्रभास के किरदार की पहली झलक को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. 'कन्नप्पा' में विष्णु मंचु मुख्य भूमिका में हैं, और इसे निर्देशक मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है. फिल्म का निर्माण मोहन बाबू द्वारा किया गया है. Kannappa: अक्षय कुमार आगामी फिल्म 'कनप्पा' में निभाएंगे भगवान शिव का किरदार, 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (View Poster)

फिल्म के पोस्टर में दर्शाया गया है कि यह कहानी एक योद्धा और परम भक्त की अद्भुत यात्रा को पेश करेगी. प्रभास का यह नया अवतार दर्शकों के लिए एक खास अनुभव लेकर आएगा. फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 'कन्नप्पा' भारतीय संस्कृति और पौराणिक कथाओं पर आधारित एक महाकाव्य फिल्म होगी.

'कन्नपा' में प्रभास का धमाका:

फैंस को 3 फरवरी का बेसब्री से इंतजार है, जब 'कन्नप्पा' का फर्स्ट लुक ऑफिशियल तौर पर सामने आएगा. प्रभास के प्रशंसक इसे उनकी एक और ऐतिहासिक फिल्म मान रहे हैं. फिल्म की टीम ने यह संकेत भी दिया है कि 'कन्नप्पा' में एक अद्भुत सिनेमाई अनुभव मिलेगा. हाल ही में फिल्म से अक्षय कुमार का भी लुक सामने आया था जिसमें वे भगवान शिव के रूप में दिखाई दिए और फैंस को उनका यह लुक काफी पसंद आया. अब फैंस प्रभास के लुक का इंतजार कर रहे हैं.