
Former Andhra Pradesh Minister: आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बोत्सा सत्यनारायण मंगलवार को अपनी चिपुरुपल्ली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक पार्टी कार्यक्रम के दौरान मंच पर अचानक बेहोश हो गए. यह घटना YSRCP द्वारा आयोजित 'वेनुपोतु दिवस' (Vennupotu Day) नामक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई, जिसमें सत्यनारायण पार्टी समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक़ सत्यनारायण एक वाहन पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे, तभी अत्यधिक गर्मी और उमस की वजह से वे चक्कर खाकर गिर पड़े. यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही वे बेहोश होकर गिरते हैं, उनके आसपास मौजूद पार्टी नेता तुरंत उनकी मदद के लिए आगे आते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @pulsenewsbreak नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा, ‘विपक्ष ने मेरी बहनों को मेरे खिलाफ खड़ा किया’
आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री की तबियत बिगड़ी
మాజీ మంత్రి బొత్స సత్యనారాయణకు తీవ్ర అస్వస్థత
విజయనగరంలోని చీపురుపల్లిలో నిర్వహించిన వెన్నుపోటు దినం కార్యక్రమంలో..
వేదికపై మాట్లాడుతూ వడదెబ్బతో ఒక్కసారిగా కుప్పకూలిపోయిన మాజీ మంత్రి
దీంతో.. ఆయన్ను వెంటనే దగ్గరలోని గరివిడి ఆసుపత్రికి తరలించిన కార్యకర్తలు#BotsaSatyanarayana… pic.twitter.com/3vXEXAQSGx
— PulseNewsBreaking (@pulsenewsbreak) June 4, 2025
कार्यकर्ताओं ने पहुंचाया हॉस्पिटल
इस घटना के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने तुरंत उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है और घबराने की कोई बात नहीं है.
कांग्रेस छोड़कर वाईएसआरसीपी में हुए थे शामिल
बता दें कि बोत्सा सत्यनारायण 2015 में कांग्रेस छोड़कर वाईएसआरसीपी में शामिल हुए थे. वे आंध्र प्रदेश में नगर प्रशासन एवं शहरी विकास मंत्री रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 1999 में बॉबबिली लोकसभा सीट से सांसद के रूप में जीत हासिल की थी और चिपुरुपल्ली विधानसभा सीट से 2004, 2009 और 2019 में विधायक चुने गए थे.