खेत में हल चलाती किसान की बेटियों को देख पिघला सोनू सूद का दिल, भेज रहें हैं ट्रैक्टर
सोनू सूद (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना के चलते जरूरतमंद लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं. इसी दौरान सोनू मजदूरों और कामगारों के मसीहा बन गए हैं. सोनु ने नेक काम कर यह साबित किया है कि भले ही सिल्वर स्क्रीन में उन्होंने विलन का काम किया हैं लेकिन अस्सल जिंदगी में वो लोगों के हीरो बन गए हैं. सोनू ने एक फैन द्वारा किए गए ट्वीट के बाद वादा किया हैं की वो गरीब किसान की मदद कर उनकी बेटियों की पढ़ाई में मदद करेंगे.

ट्विटर अकाउंट पर किसान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें आप देख सकते हैं की, किसान के पास खेती करने के लिए बैल नहीं हैं जिस वजह उनकी बेटियों को अपनी पढ़ाई छोड़कर खेत में कड़ी धूप में काम करना पड़ रहा है. यह वीडियो आंध्रप्रदेश के छोटेसे गावं के रहनेवाले परिवार का है जो अपना गुजारा करने के कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड रहा हैं. यह भी पढ़े: सोनू सूद और रितेश देशमुख करेंगे सड़क पर मार्शल आर्ट करने वाली बुजुर्ग की मदद

सोनू सूद ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए किसान के सन्मान में लिखा, "कल सुबह उसके पास खेतों की जुताई करने के लिए बैल की एक जोड़ी होगी. लड़कियों को अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने दें .. कल सुबह से दो बैल इसके खेत जोतेंगे. किसान हमारे देश का गौरव है. उनकी रक्षा करें." यह भी पढ़े: बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए गरीब किसान ने गाय बेच खरीदा फोन, अब सोनू सूद करना चाहते हैं परिवार मदद

साथ ही सोनू ने इनके परिवार के लिए पर्याप्त परियोजनाए की हैं उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "यह परिवार एक बैल के जोड़े के लायक नहीं है. वे एक ट्रैक्टर के लायक हैं. इसलिए आपको एक भेज रहा हूं. शाम तक एक ट्रैक्टर आपके खेतों को हाथ जोड़कर बो रहा होगा धन्य हो भारत."

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद एक बार फिर सुपरहीरो साबित हुए हैं. उन्होंने कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के बाद अब विदेश में फंसे 1500 मेडिकल छात्रों की भी घर पहुंचने में मदद की है.