सोनम कपूर जल्द बनने वाली हैं मां? इंटरनेट पर Viral हो रही इस फोटो पर उठ रहा सवाल
सोनम कपूर हाल ही में लंदन से भारत वापस आईं जिसके बाद से ही वो आइसोलेशन में रह रही हैं. सोनम के साथ ही उनके पति आनंद आहूजा भी क्वारंटाइन में रह रहे हैं. अब सोनम कपूर को लेकर एक खबर मीडिया में इन दिनों खूब वायरल हो रही है जिसमें उनके गर्भवती होने का दावा किया जा रहा है.
बॉलीवुड की फैशनेबल एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हाल ही में लंदन (London) से भारत वापस आईं जिसके बाद से ही वो आइसोलेशन में रह रही हैं. सोनम के साथ ही उनके पति आनंद आहूजा भी क्वारंटाइन (Quarantine) में रह रहे हैं. अब सोनम कपूर को लेकर एक खबर मीडिया में इन दिनों खूब वायरल (Viral) हो रही है जिसमें उनके गर्भवती होने का दावा किया जा रहा है. सवाल किया जा रहा है कि क्या अनिल कपूर जल्द ही नाना बनने वाले हैं? इस बात को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं.
सोनम कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रही है जिसे देखने के बाद लोग इसे लेकर एक बार फिर चर्चा कर रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि सोनम ने इस बात की कोई घोषणा नहीं की है लेकिन ये बातें उस फोटो के आधार पर कही जा रही है जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. ये भी पढ़ें: Coronavirus Outbreak: सोनम कपूर ने भी प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के साथ मिलाया हाथ, बंद के चलते प्रभावित वर्कर्स की करेंगे मदद
इस फोटो को देखकर कहा जा रहा है कि उनका बेबी बंप इस फोटो में झलक रहा है और हो सकता है कि वो प्रेग्नेंट हैं. इस फोटो में सोनम वाइट कलर के ढीले ढाले ड्रेस में नजर आ रही हैं.
बताना चाहेंगे कि ये फोटो असल में उस समय की है जब सोनम आइसोलेशन में थी और उनका वीडियो वायरल हुआ था. ये फोटो उनके उसी वीडियो से ली गई है. बात करें फिल्मों की तो सोनम हाल ही में दलकर सलमान (Dulquer Salmaan) के साथ फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) में नजर आईं थी.