सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) सलमान खान (Salman Khan) संग मिलकर एक बार फिर दबंग (Dabangg 3) की हिट फ्रेंचाइजी के पार्ट 3 में नजर आने जा रही हैं. फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में सलमान खान संग सोनाक्षी भी अपनी इस फिल्म को जमकर प्रमोट कर रही हैं. लेकिन प्रमोशन के इसी सिलसिले के बीच सोनाक्षी सिन्हा ने एक ऐसा दबंग बयान दिया है जो सरकार में बैठे लोगों को पसंद ना आए. दरअसल नवभारत टाइम्स से बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने हैदराबाद में हुए रेप की घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. सोनाक्षी ने साफ लफ्जो में कहा है कि अब कोई भारत की बेटी नहीं बनना चाहती क्योंकि कोई भी सुरक्षित नहीं.
दरअसल हैदराबाद में हुए रेप और मर्डर (hyderabad rape and murder) की घटना ने एक बार फिर पूरे देश को हिला कर रख दिया. ऐसे में जब सोनाक्षी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से खून खुल उठता है. ये बहुत दुख की बात है. मैं मानती हूं कि अब कोई भारत की बेटी बनना नहीं चाहता है क्योंकि हमारी कोई भी बेटी सुरक्षित नहीं है. ऐसी घटनाएं हर दिन हो रही है. कार्यवाही के बाद भी ऐसी चीजें रिपीट हो रही है. कोई कुछ नहीं कर रहा है.
हैदराबाद में हुए रेप की घटना पर बॉलीवुड सितारों ने भी कड़ी प्रतिकिया जाहिर की थी. ऐसे में सोनाक्षी का बयान ये काफी हैरान कर देने वाला आईना दिखाने वाला है. वेल बात करें फिल्म दबंग 3 की तो सलमान खान संग सोनाक्षी एक बार फिर रज्जो बनकर अपनी बेबाकी दिखाती दिखाई देंगी. तो वहीं इस बार फिल्म में सई मांजरेकर भी सलमान की गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आने जा रही है.