फिल्म 'सोन चिड़िया' में डकैत बनी भूमि पेडनेकर, बुंदेलखंडी बोलते हुए नजर आएंगे सभी कलाकार
सोन चिड़िया, (Photo Credit : Twitter)

फिल्म 'सोन चिड़िया' (Sonchiriya ) अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है. चंबल की कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बहुत उत्सुक हैं. वहीं, हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में कलाकारों के शानदार अभिनय और दमदार डायलॉग्स ने फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है. फिल्म में मध्य भारत के डकैतों के शानदार गौरव की कहानी बताते हुए सभी कलाकार हिंदी के अलावा बुंदेलखंडी भाषा बोलते हुए नजर आएंगे.

'सोन चिड़िया' कलाकारों को बुंदेलखंडी भाषा सिखाने के लिए राम नरेश दिवाकर नाम के ट्यूटर को सेट पर बुलाया गया था. फिल्म में राम नरेश दिवाकर एक छोटे से रोल में भी दिखाई देंगे. फिल्म को वास्तविक बनाए रखने के लिए सुशांत सिंह, मनोज बाजपेयी सहित सभी कलाकारों ने बहुत मेहनत की है. फिल्म के पोस्टर पर सभी कलाकार डाकू के अवतार में दिखाई दे रहे हैं.

'सोन चिड़िया' 1970 की कहानी पर बेस्ड है. कलाकारों का इंटेंस अवतार फिल्म में जान डाल देगा. हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर बहुत जबरदस्त है और दर्शकों को भी काफी पसंद आया. फिल्म 'सोन चिड़िया' में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpai), रणवीर शोरे (Ranvir Shorey) और आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) जैसे दिग्गज कलाकार हैं.

'सोन चिड़िया' यह फिल्म डाकुओं के जमाने पर आधारित है. फिल्म में देहाती और कट्टर कहानी दिखाई गई है. ये फिल्म थ्रिल और एक्शन से भरपूर है. मध्यप्रदेश की घाटियों फिल्माई 'सोन चिड़िया' एक जबरदस्त कहानी है. इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे (Abhishek Chaubey) हैं. अभिषेक चौबे ने 'उड़ता पंजाब' (Udta Punjab) और 'इश्किया' (Ishqiya) जैसी बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड को दी है.