इस सिंगर से ट्विटर पर न्यूड फोटो मांगना पड़ा यूजर को महंगा, मिला करारा जवाब
चिन्मयी श्रीपादा (Photo Credits: Instagram)

सेलिब्रिटीज को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स (trolls) और अभद्रता का शिकार होना पड़ता है. ऐसा एक और मामला अब प्रकाश में आया है. दक्षिण भारत की पॉपुलर गायिका चिन्मयी श्रीपदा (Chinmayi Sripaada) को एक यूजर्स ने ट्विटर पर अभद्र मैसेज भेजा जिसके बाद उसे मुंहतोड़ जवाब मिला. यूजर्स ने ट्वीटर पर मैसेज करके चिन्मयी से उनकी न्यूड फोटोज (nude photos) मांगी.

इस मैसेज को पढ़ने के बाद चिन्मयी भी दंग रह गईं और उन्होंने उसे करारा जवाब भी दिया. उन्होंने उसे न्यूड शेड्स की लिपस्टिक की फोटोज शेयर की और कहा ये मेरी कुछ पसंदीदा न्यूड्स हैं. चिन्मयी ने उस यूजर के साथ अपने संवाद को ट्विटर पर शेयर भी किया है.

अपनी उस चैट की स्क्रीनशॉट को शेयर करके उन्होंने लिखा, "तब तक...कुछ मनोरंजन के लिए." इस स्क्रीनशॉट को शेयर करके चिन्मयी ने ऐसे यूजर्स को सरेआम लोगों के सामने लाया जो सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करते हैं.

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस को इस तरह से अभद्रता का शिकार होना पड़ा है. इससे पहले भी कई सारी एक्ट्रेसेस को इसी तरह से आपत्तिजनक मैसेजेस किए जा चुके हैं.