सिंगर सोफी चौधरी की कार का हुआ एक्सीडेंट, पुलिस ने किया ड्रायवर को गिरफ्तार

ये हादसा मंगलवार की रात को हुआ जिसके चलते सोफी काफी हद तक परेशान हो गई हैं

सोफी चौधरी (Photo Credits: Instagram)

सिंगर सोफी चौधरी (Sophie Choudry) की कार का मंगलवार रात को मुंबई के खार इलाके में एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि सोफी खर वेस्ट (Khar West) के 16th रोड पर स्थित खार जिमखाना के करीब से गुजर रहीं थी. इसी दौरान एक ऑटो रिक्शा ड्रायवर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते उनकी मर्सिडीज पर काफी डैमेज आ गया. रहत की बात ये है कि इस घटना में किसी के चोटिल होने की खबर सामने नहीं आई है.

पिंकविला की खबर के अनुसार, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सोफी की कार के आगे के हिस्से पर काफी डैमेजेस आ गए. रिपोर्ट में बताया गया कि ये हादसा रात 8.30 बजे के करीब हुआ. 9.30 पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इस मामले में पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है.

इस पूरी घटना के बारे में बताते हुए सोफी ने कहा, "मैं अपने रस्ते से जा रही थी जब तेजी से एक ऑटो रिक्शा ने लेन कट करते हुए हमें ओवर टेक करने की कोशिश की. तब वो ऑटो चालक अपनी रिक्शा और मेरी गाड़ी के बीच की दूरी का अंदाजा नहीं लगा पाया और सीधे हमारी कार को ठोक दिया. मैं उस समय गाड़ी नहीं चला रही थी. हमने फौरन उसे रोका और ये बेहद गलत है क्योंकि इससे किसी की जान जा सकती थी. हमने पुलिस को फोन किया. मेरी कार का इन्शुरंस है और इसलिए वो सभी डैमेज का ख्याल रख रहे हैं जोकि एक लाख के ऊपर का है. ये बेहद दुख की बात है कि बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना आज भी जारी है, इससे जान का खतरा बना रहता है."

इस मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने इंडियन पेनल कोड (Indian Penal Code) और मोटर व्हीकल्स एक्ट (Motor Vehicles Act) की धाराओं के तहत रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया. ड्रायवर का नाम अनीस अहमद बताया जा रहा है और वो 21 साल का है. उसे लोकल कोर्ट में पेश किया गया.

Share Now

\