लोकप्रिय गायकों शान (Shaan) और अरिजीत सिंह (Arijit Singh) को पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार द्वारा गठित 'संगीत महासम्मान' पुरस्कार से शुक्रवार को सम्मानित किया गया.
उन्हें यह पुरस्कार यहां बंगाल संगीत और लोक संस्कृति महोत्सव के उद्घाटन सत्र में दिया गया.
दोनों के अलावा, जाने-माने बंगाली गायकों रूपाकंर बागची, राघव चट्टोपाध्याय, मनोमॉय भट्टाचार्य, सैकत मित्र, प्रतीक चौधरी और संगीत निर्देशक देबोज्योति मिश्रा को भी 'संगीत महासम्मान' पुरस्कार प्रदान किया गया.
दिग्गज गायिका संध्या मुखोपाध्याय ने पुरस्कार प्रदान किए.
शान और अरिजीत की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "हमारे बीच ऐसी हस्तियां हैं, जिन्होंने बंगाल की मिट्टी में जन्म लिया है लेकिन राज्य से बाहर ख्याति अर्जित की है."
ममता ने आठ दिवसीय 'बांग्ला संगीत मेला' और 'विश्वबांग्ला लोक संस्कृति महोत्सव' का उद्घाटन करते हुए कहा, "हमें इन पर गर्व है. राज्य के प्रति इनका प्यार इसी से जाहिर हो जाता है कि ये संगीत महोत्सव में शामिल होने के लिए फौरन कोलकाता चले आए."