वित्त मंत्री पियूष गोयल (Piyush Goyal) ने आज लोकसभा में वर्ष 2019-2020 का अंतरिम बजट पेश किया. यहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री (film industry) के लिए भी कई महत्वपूर्ण घोषणा की जिससे फिल्म निर्माता काफी हद तक संतुष्ट नजर आ रहे हैं. सरकार ने फिल्ममेकर्स को राहत देते हुए फिल्म के रजिस्टरेशन समेत कागजी कार्रवाई के काम को सरल करने के लिए मजबूत कदम उठाए हैं. इसी के साथ फिल्म लीक और फिल्म पायरेसी (film piracy) के खिलाफ सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं.
अब इस बात पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट सिद्धार्थ रॉय कपूर ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, "हम खुश हैं कि जिस तरह से भारतीय सिनेमा ने देश में रोजगार पैदा किया है, इस बात को पार्लियामेंट में आज यूनियन बजट की पेशी के दौरान सराहा गया. फिल्म क्लीयरंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की घोषणा से देश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. एंटी-कैमकॉर्डिंग प्रोविजन में होने जा रहे बदलाव से गैर कानूनी फिल्म लीक और पायरेसी को रोकने में फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी कामयाबी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Budget 2019: पायरेसी से लड़ने के लिए मोदी सरकार ने बनाया मास्टर प्लान, फिल्ममेकर्स को भी मिलेगी ये सौगात
बता दें कि फिल्म लीक और पायरेसी रोकने के लिए सिनेमेटोग्राफी एक्ट में नए बदलाव करते हुए एंटी-कैम कॉर्डिंग प्रोविजन (anti-cam cording provision) लाया जाएगा. इसके तहत सिनेमाघर में फिल्मों को रिकॉर्ड करने पर कानूनी रूप से पाबंदी लगाई जाएगी. गौरतलब है कि बीते कई वर्षों से फिल्म लीक से फिल्म निर्माता परेशान हैं. करोड़ों के लागत में बनी फिल्मों आसानी से इंटरनेट पर लीक होती आई हैं जिसके कारण फिल्ममेकर्स को बड़ा घटा सहना पड़ता है.