Budget 2019: यहां पढ़े बजट की हाइलाइट्स
वित्त मंत्री पियूष गोयल

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट पेश किया. इस दौरान गोयल ने कहा कि हमारी सरकार ने कमर तोड़ने वाली महंगाई की ही कमर तोड़ दी. उन्होंने कहा कि औसत महंगाई दर घटकर 4.6 फीसदी हो गई है, जो कि साल 1991 के बाद से किसी भी सरकार के कार्यकाल में सबसे कम है.

पढ़े बजट की हाइलाइट्स:

  • वित्त मंत्री ने दो सेक्टर भूमि वाले किसानों को 6,000 रुपये की प्रत्यक्ष वार्षिक आय सहायता की घोषणा की.
  • गोयल ने लोकसभा में 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के मकसद से प्रधानमंत्री निधि योजना लाई गई है.
  • फिल्म शूटिंग के लिए अब सिंग विंडो की व्यवस्था की गई है.
  • 2024 तक 1 लाख डिजिटल गांव बनेंगे.
  • टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
  • टैक्स देने वालों की संख्या 80 फीसदी बढ़ी.
  • 5 साल में जन धन योजना के तहत 34 करोड़ खाते खुले