मुंबई, 11 अप्रैल : प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapoor), जिन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं, उनका कहना है कि वह कभी भी किसी को प्रोड्यूसर (Producer) बनने का सही समय नहीं बता सकते. उन्हें लगता है कि समय ही लोगों को सिखाता है कि सही या गलत क्या है. उन्होंने कहा कि लॉजिक ही आपको बताएगा कि सही समय हमेशा तब होता है, जब आपको अपने वित्तीय संसाधन मिल गए हों, ताकि आप समय की अवधि में खुद को बनाए रख सकें.
एक प्रोड्यूसर के रूप में सिद्धार्थ ने दंगल, हैदर, शाहिद और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्में दी हैं. एक प्रोड्यूसर की जिम्मेदारियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक प्रोड्यूसर का काम सभी संसाधनों को सबसे कुशल तरीके से एक साथ लाना है. यह भी पढ़ें : Donal Bisht Hot Photos: टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट ने बोल्ड फोटोज से लगाईं आग, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग
उनके आने वाले प्रोजेक्ट में ईशान खट्टर द्वारा अभिनीत 'पीप्पा', तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी अभिनीत 'वो लड़की है कहां' से लेकर वेब सीरीज रॉकेट बॉयज शामिल है.