महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अब दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) से नवाजा जाएगा. फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन के काम को देखते हुए उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है. मंगलवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (I&B Minister Prakash Javadekar) ने इस बात का ऐलान किया कि अमिताभ बच्चन को सर्वसम्मति से दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित करने के लिए चुना गया है. अमिताभ बच्चन को मिलने जा रहे इस अवॉर्ड के बाद फिल्म इंडस्ट्री के अलावा दूसरे जगत की नामी हस्तियां भी बधाई दे रही हैं.
ऐसे में अब अमिताभ बच्चन को नामी एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी ट्वीट करके बधाई दी हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा है कि ‘देश के फेवरेट, लिविंग लीजेंड, प्यारे दोस्त, शानदार को-स्टार अमिताभ बच्चन को दिल से बधाई. आपको इंडियन सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिला ये जानकार खुशी हुई. ढेर सारी बधाई आगे के लिए.’ यह भी पढ़े: अमिताभ बच्चन दादा साहब फाल्के पुरस्कार से होंगे सम्मानित, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट कर दी बधाई
Heartiest Congratulations to nation’s favourite, living legend, dear friend, great co star @SrBachchan. Delighted that you are being honoured with the most prestigious award of Indian cinema the#DadaSahebPhalkeAward2019. Warm wishes for a long & super innings ahead. God Bless!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 25, 2019
आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच का रिश्ता बेहद काफी खट्टा मीठा रहा हैं. बॉलीवुड के इन दोनों ही बड़े एक्टर्स ने एक साथ मिलकर दोस्ताना, परवाना, नसीब, शान और काला पत्थर फिल्में की. लेकिन दोनों के बीच में कई बार खटपट की खबरें आती रही हैं. अभिषेक बच्चन की शादी में जब शत्रुघ्न सिन्हा को इनवाईट नहीं किया गया तब शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने घर आई मिठाई को बच्चन के पास वापस भिजवा दिया था.
हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा की बायोग्राफी लॉन्च पर पहुंच अमिताभ ने मनमुटाव की खबरों को दूर कर दिया था. लेकिन इस अपनी किताब में शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ के बारे में कई ऐसी बातें लिखी थी. जिससे दोबारा इनके बीच के रिश्ते पर सवाल उठ खड़े हुए थे.