पुण्यतिथि विशेष: फिल्म इंडस्ट्री को ये नायाब तोहफा दे गए शशि कपूर
शशि कपूर (Photo Credits: Facebook)

फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान का बेहद अतुलनीय योगदान रहा है. इसी परिवार में जन्में शशि कपूर (Shashi Kapoor), ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई. दर्शक उनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनकी जेंटलमैन पर्सनालिटी के दीवाने हैं. आज उन्हें इस दुनिया से विदा हुए एक साल बीत चुके हैं. लेकिन आज भी वो अपने तमाम फैंस के दिलों पर राज करते हैं. कहते हैं कि जीते जी किए गए नेक काम इंसान की मृत्य के बाद भी लोगों को फायदा पहुंचाती है. शशि कपूर ने भी कुछ ऐसा ही किया.

मुंबई के जुहू इलाके स्थित शशि कपूर का पृथ्वी थिएटर आज न जाने कितने ही प्रतिभाशाली कलाकारों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है, जहां उन्हें अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होता है. इस थिएटर का भी अपना एक अनोखा इतिहास है. पिता पृथ्वीराज कपूर के नाम से शशि कुछ ऐसा करना चाहते थे जो लोगों के दिलों में बस जाए और साल दर साल लोगों को फायदा पहुंचाते रहे. मुंबई का ये पृथ्वी थिएटर (Prithvi Theatre) उनकी इसी सोच का नतीजा है.

पृथ्वी थिएटर (Photo Credits: Instagram)

फर्स्टपोस्ट हिंदी की खबर के अनुसार, पृथ्वी के पब्लिसिस्ट मनोहर गढ़िया (Manohar Gadia) ने अपने एक इंटरव्यू में बताया, "किसी समाचार पत्र में एक बार खबर छपी की फिल्म 'अजूबा' की असफलता के चलते शशि कपूर अपना ये आइकॉनिक थिएटर बेच रहे हैं. इस जगह पर एक मॉल का निर्माण कराया जाएगा. लेकिन असल में ये खबर अफवाह थी क्योंकि शशि अपनी जिंदगी में बेहद प्रोफेशनल थे और अपने व्यापार के साथ भी उनका ऐसा ही स्वभाव था."

गढ़िया ने बताया कि शशि अगर पैसा ही कमाना चाहते तो इस जगह पर किसी भव्य मॉल या ऐसे किसी स्ट्रक्चर का निर्माण करवाते. इससे उन्हें करोड़ों रूपये हासिल हो जाते. लेकिन वो अपने पिता के नाम से कुछ करना चाहते थे और उन्होंने इस थिएटर का निर्माण करवाया."

आगे उन्होंने ये भी बताया कि इस थिएटर से वो 30 साल से जुड़े हैं और उन्होंने कभी शशि को यहां सिगरेट पीते नहीं देखा. वो एक परफेक्ट जेंटलमैन थे जो विवादों से दूर ही रहते थे.

आज उनका ये थिएटर कलात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए एक अहम प्लेटफॉर्म है जहां वो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं. अपनी निधन से पहले बीते कुछ साल तक अपनी बिगड़ती सेहत के चलते शशि व्हील चेयर पर थे.

शशि कपूर (Photo Credits: File Photo)

लेकिन इस दौरान भी वो पृथ्वी थिएटर आना नहीं भूलते थे. वो अक्सर यहां अपने फैंस से हाथ दिखाकर इशारे से बात नमस्कार किया करते थे.

आज उनकी पुण्यतिथि (Death Anniversary) पर फिल्म इंडस्ट्री समेत अन्य सभी क्षेत्रों से जुड़े लोग उन्हें याद करके श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.